विपिन मल्हन का लगातार सातवीं बार नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन
(एनईए) का अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है। विपिन मल्हन पैनल के सामने किसी भी प्रत्याशी नेनामांकन दाखिल नहीं किया है। विपिन मल्हन ने सबसे पहले वर्ष 2011 में अध्यक्ष पद पर जीत हासिलकी थी। इसके बाद से वे निर्विरोध जीतते आ रहे हैं।
एनईए में अध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारिणी सदस्यों समेत 146 पद हैं। चुनाव के लिए डेढ़ सौ
प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र खरीदा था। सोमवार को नामंकनपत्र जमा करने का अंतिम दिन था। विपिन
मल्हन और वीके सेठ पैनल के सभी प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकनपत्र दाखिल किए।
नामांकन से पहले सभी प्रत्याशी सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में एकत्र हुए और पूजा अर्चना के
बाद नामांकन करने सेक्टर-6 स्थित एनईए भवन पहुंचे। पैनल का रास्ते में सेक्टर-9 और सेक्टर-5 में
विभिन्न स्थानों पर उद्यमियों ने स्वागत किया। नामांकन का समय बीत जाने तक इस पैनल के अलावा
अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। ऐसे में विपिन मल्हन के पूरे पैनल का निर्विरोध चुना
जाना तय है।
इसकी विधिवत घोषणा 17 जनवरी को नाम वापिसी का समय बीतने के बाद होगी।
विपिन मल्हन ने कहा कि वे उद्यमियों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार कार्य करेंगे। उनकी
प्राथमिकता रहेगी कि उद्योग चलते रहें और उनके संचालन में किसी तरह की समस्या न आये तथा
औद्योगिकरण बढ़े। जिसके लिए वह और उनका पैनल लगातार काम करेगा। उन्होंने एक बार फिर से
निर्विरोध चुने जाने पर उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उनके अलावा वीके सेठ महासचिव के
पद पर लगातार पांचवीं बार चुने जाएंगे।
वरिष्ठ उपाध्य़क्ष के पद पर धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, हरीश
जुनेजा, राकेश कोहली, कोषाध्यक्ष पद पर एससी जैन, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मोहन सिंह, मौहम्मद
इरशाद, राजेंद्र जिंदल, सचिव पद पर कमल कुमार, आलोक गुप्ता, राहुल नैय्यर, वीरेंद्र नरूला, राजन
खुराना, पवन जैन, मयंक गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष पद पर वीके बंसल और संदीप बिरमानी का चुना जाना
तय है। उनके सामने अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है।