नोएडा।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व भाजपा पूरी तरीके से इसे सफल बनाने में लग चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 14 से 22 जनवरी तक मंदिरों में विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भाग लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित प्रभु श्री राम मंदिर के परिसर की साफ-सफाई किया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हमने मंदिर की साफ सफाई की है यह दिव्य कार्य है।उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में प्रभु श्री राम का जयघोष किया जा रहा है, जो हम सभी सनातनियों के लिए गर्व करने की बात है।