उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो वाहनों की टक्कर के बाद हुए
विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दो
लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, थाना बीटा- दो क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर के समीप 15 फरवरी शाम सात बजे के
करीब हुई इस घटना के संबंध में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर
मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धर्मपाल नाम के व्यक्ति ने
बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनका साला सनी दो अन्य लोगों के साथ
एक कार में सवार होकर किसी काम से अल्फा-दो सेक्टर जा रहे थे कि तभी अल्फा-दो चौराहे पर एक
मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवकों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू
कर दी और फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचे
बाइक सवार युवक के एक साथी ने चाकू से सनी और कार में सवार दूसरे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला
कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।