130 मी.रोड से कल्दा गांव तक सड़क बनाने की मांग हेतु OSD से की मुलाकात
Greater Noida:- corruption free india सामाजिक संगठन ने Greater Noida Authority के OSD हिमांशु वर्मा से मुलाकात की है और अनुरोध किया है। नोएडा पश्चिम में 130 मीटर सड़क सैनी सनपारा से बादलपुर ईस्टर्न फ्रिंज एक्सप्रेसवे के माध्यम से शहर कल्दा तक सड़क का विकास जो 2008 से शुरू हो रहा था।
भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद भी यह काफी समय से खंडित है। इसका निर्माण कार्य जन सुविधा और दादरी व इसके आसपास के सभी गावों के विकास हेतु जल्द ही पूरा करने के लिए CEO के नाम OSD हिमांशु वर्मा को पत्र दिया।
corruption free india संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण दादरी और इसके आसपास के अनेकों गावों के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। इस सड़क मार्ग के पूर्ण ना हो पाने के कारण क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए दिन प्रतिदिन इसके आसपास के महानगरों नोएडा और गाज़ियाबाद तक पहुंच बहुत ही कठिन और दयनीय स्थिति मे है।
आलोक नागर ने कहा कि जब तक Greater Noida विस्तार को जीटी स्ट्रीट किनारे स्थित शहर से जोड़ने के लिए कोई वैध वाहन मार्ग नहीं है, तब तक एक नए बड़े Noida के विकास की कल्पना करना अकल्पनीय है। एक दिलचस्प बात यह है कि नोएडा विस्तार सैनी सनपारा से 130 मीटर की सड़क अधिक प्रमुख है।
बादलपुर-ईस्टर्न फ्रिंज इंटरस्टेट के माध्यम से, शहर कल्दा तक एक सड़क संपर्क बनाने की गंभीर आवश्यकता है ताकि सादुल्लापुर रेलमार्ग क्रॉसिंग पर रोजमर्रा की गतिरोध को बेहतर महसूस किया जा सके।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also: Corruption free india संगठन का authority पर हल्ला बोल प्रदर्शन