Noida International Airport
आप Noida International Airport पर उतरें और बाहर निकलते ही आपको बनारस दिखे, तो कंफ्यूज तो हो ही जाएंगेआप… तो यकीन मानिए ये सच होने जा रहा है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले देशी और विदेशी यात्रियों को बनारस के गंगा घाट की झलक दिखाई देगी Noida International Airportको ‘बनारसी टच’ देने के लिए एयरपोर्ट के प्रवेश और निकास की जगह पर अर्धचंद्राकार घाटों की तरह एक विशेष क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.
यहां आकर यात्रियों को बनारस की संस्कृति और विरासत का अनुभव होगा. हवाई अड्डे के टर्मिनल बिल्डिंग की डिजाइन ऐसी होगी कि लोगों को लगेगा कि वे सचमुच बनारस में ही हैं. टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के साथ ही इस डिजाइन का निर्माण भी जोरों पर है…एशिया के अत्याधुनिक एयरपोर्ट में शुमार होने वाला Noida International Airport भारतीय स्थापत्य कला को भी समेटे होगा… काशी के गंगा घाट के साथ ही यहां प्रयागराज के संगम की अनुभूति भी कर सकेंगे… टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करीब 60 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है.
. मुख्य द्वार की सीढ़ियों और ऊपर से विशेष लुक दिया जाना हैं जहां फूड कोर्ट, यात्री वेटिंग रूम, मनोरंजन समेत संसाधनों को विकसित करने में कम से कम 6 माह का समय लगना तय माना जा रहा है…. और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विख्यात शहरों की परंपरा को समेटने वाली डिजाइन को आकार देने का काम तेजी से चल रहा है…भारतीय मंदिरों से ली गई अवधारणा भी टर्मिनल बिल्डिंग में दिखाई देगी.टर्मिनल बिल्डिंग में सामने ही दो बड़े टॉवर खड़े कर लिए गए हैं और यहीं से यूपी के आतिथ्य संस्कार की परंपरा झलकने लगेगी
. सुरक्षा जांच के बाद जब यात्री आगे जाएंगे तो उन्हें एक आंगन मिलेगा… फतेहपुर सीकरी की हवेलियों की तर्ज पर बनने वाले इस आंगन में लोग घूम सकेंगे छत में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के बहते हुए जल को दिखाया जाएगा. अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट के शुरू होने की उम्मीद है ..
इससे पहले दिसंबर 2024 से से ट्रायल रन शुरू हो जाएगा तो नोएडा में पूरे यूपी का लुत्फ उठाने के लिए आप भी हो जाइये तैयार
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida Authority अगर इन बिल्डरों से लिया है फ्लैट तो हो जाइये सावधान, सील होने वाली है इनकी सम्पत्ति