विश्व विख्यात उच्च संस्थान IIT DELHI के छात्रों ने कूड़े से बायोगैस और खाद बनाने के बारे में जानकारी ली
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ सिविल इंजीनियरिंग IIT DELHI डॉ सौविक दास के नेतृत्व में आए छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने बायोमैथेनाईजैशन प्लांट के संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली कि किस प्रकार कूड़े से बायोगैस और खाद बनाई जा रही है और बायोगैस से खाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि विश्व विख्यात उच्च संस्थान DELHI के छात्रों ने हमारे प्लांट का दौरा किया है।
Read This Also: नोएडा सेक्टर-34 के Community Center में चल रही श्रीमदभागवत कथा