नोएडा। नोएडा में उस वक्त सनसनी मच गयी जब जिम करने आये एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।बदमाशों ने कार सवार युवक को पांच गोलियां मारी।युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।
आप को बता दे कि नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सेक्टर-104 में हाजीपुर में दोपहर
को जिम ट्रेनर सूरजभान की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी।दो बाइक सवार पांच बदमाशओं ने इस वारदात को अंजाम दिया।सूरजभान अपनी कार में सवार होकर जिम करने के लिए जा रहा था।सूरजभान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हमलावर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना
मिलती ही पुलिस के अधिकारी पहुंच गए।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस घटना को दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच हमलावरों ने अंजाम दिया है। उन्होंने नौ राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए।उन्होंने बताया कि बदमाश यहां घात लगाए बैठे और जैसे ही मृतक की कार यहां पहुंची, उन्होंने कार में ही गोलियां चलाना शुरू कर दीं।
डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि मृतक जिम से लौट रहा था।जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठा हमलावरों ने गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि मृतक को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए चार टीमें भी बना दी गई हैं।