Greater Noida Authority की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरा
Greater noida कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रातगुजारने के लिए Greater Noida Authority की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं।Greater Noida Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार ने Greater noida और Greater noida west में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं,
जिसके चलते परियोजना विभाग ने रैन बसेरासेक्टर पी थ्री के बारात घर, सेक्टर-ईकोटेक- 3 (नाइट शेल्टर), परी चौक पिंक टॉयलेट के पास (दोकैनोपी बेस, डेल्टा-टू के बारात घर, रोजा याकूबपुर बारात घर, ग्राम हल्दौनी (बारात घर) और जिम्सके पास रैन बसेरा बनवा दिए हैं।
इन रैन बसेरों में 15 से 25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्कनहीं लिया जाएगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh