spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाGreater Noida Authority ने 05 बिल्डर भूखंडों की योजना लांच कर दी...

Greater Noida Authority ने 05 बिल्डर भूखंडों की योजना लांच कर दी है

Greater Noida Authorityण ने 05 बिल्डर भूखंडों की योजना की लांच

Greater noida:Greater Noida Authority ने 05 निर्माता भूखंडों की योजना भेजी है। इस योजना के लिए हैंडआउट डाउनलोड करने और पंजीकरण करने का कार्यालय कल (मंगलवार) से शुरू होगा। इन 05 भूखंडों के हिस्से से नोएडा प्राधिकरण को होल्ड लागत के आधार पर लगभग 500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। भूखंडों का नामांकन ई-क्लोजआउट के माध्यम से किया जायेगा. इन भूखंडों के निर्धारण के बाद 8 हजार नये पैड बनाये जा सकेंगे।

Greater Noida Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर बिल्डर विभाग की तरफ से 05 बिल्डर भूखंडों की योजना लांच कर दी गई है। इस योजना के जरिए कुल 99 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की जाएगी। ये भूखंड ओमीक्रॉन वन ए, म्यू, सिग्मा थ्री, अल्फा टू, पाई वन व टू में स्थित हैं। ये भूखंड 3999 वर्ग मीटर से लेकर 30470 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं।

इसके ब्रोशरGreater Noida Authority की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर उपलब्ध हैंइनकोडाउनलोड किया जा सकता है। इन भूखंडों के लिए एसबीआई पोर्टल https://etender.sbi के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। Greater Noida Authorityकी वेबसाइट से भी इसका लिंक दिया गया है। इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस 26 जुलाई 2024 है। डॉक्यूमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। आवंटन होते ही इन भूखंडों पर पजेशन भी मिल जाएगा। इन सभी 05 भूखंडों के आवंटन होने पर करीब 8 हजार नए फ्लैट बन सकेंगे।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में ग्रीनरी एनसीआर में सबसे अधिक है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टीविटी के लिहाज से अन्य शहरों के मुकाबले ग्रेटर नोएडा बेहतर है। रिहायश के लिए ग्रेटर नोएडा बहुत बेहतर विकल्प है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Greater Noida Authority

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र