Greater Noida Authority ने बिना शोधित पानी नाले में बहाने वाले रेस्टोरेंट पर लगाया जुर्माना
Greater Noida Authority की टीम ने इन संस्थानों का निरीक्षण भी किया, जिसमें सात संस्थानों में ईटीपी नहीं लगा मिला, जबकि दो संस्थान बंद मिले। इन सभी संस्थानों को जुर्माना जमा करने के लिए महज 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
जुर्माना जमा नहीं करने पर सभी को सीज कर दिया जाएगा। Greater Noida Authority ने शिकायत के आधार पर सेक्टर-18 और 53 में स्थित नौ होटल, रेस्तरां और वाणिज्यिक संस्थानों पर छापेमारी की थी। टीम ने संस्थानों का पुनः निरीक्षण किया।
टीम को सात संस्थानों में शोधित पानी को लेकर व्यवस्था नहीं मिली, जबकि दो संस्थान बंद मिले। टीम ने संस्थानों को 24 घंटे में जुर्माना जमा करने का आदेश दिया है। यदि संस्थान बुधवार तक जुर्माना जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें सील कर दिया जाएगा।

वहीं, बंद मिले संस्थानों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। Greater Noida Authority ने जिन संस्थानों पर जुर्माना लगाया है उनमें सेक्टर-18 स्थित सागर रत्ना पर 5 लाख, सेक्टर-18 स्थित द पटियाला किचन पर दो लाख, चाऊमेन पर दो लाख, सेक्टर-53 स्थित मिठास स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट पर दो लाख, सेक्टर-18 स्थित देसी वाइब्स पर 2 लाख, ढाबा ऐट अट्टा पर दो लाख, सेक्टर-18 स्थित नजीर फूड पर दो लाख, द तंदूरी विलेज पर 5 लाख और सेक्टर-18 स्थित राधे श्याम पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
इन सभी को जुर्माना भरने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है। यदि यह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो सभी संस्थानों को सीज कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Indian Railway व Noida Authority में नौकरी दिलवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी