spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाCorruption free india संगठन का authority पर हल्ला बोल प्रदर्शन

Corruption free india संगठन का authority पर हल्ला बोल प्रदर्शन

गावों की मूलभूत सुविधाओं के लिए Corruption free india संगठन का authority पर हल्ला बोल प्रदर्शन

Greater Noida : शुक्रवार को Corruption free india संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली, पानी, सड़क, सीवर, शमशान घाट आदि समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority पर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया तथा सभी समस्याओं के संबंध में ओएसडी हिमांशु वर्मा को ज्ञापन सौपा।

Corruption free india संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया की कहने को तो ग्रेटर Noida विश्व पटल पर अलग पहचान बनाए हुए है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओ के नाम पर ढाक के तीन पात नजर आते है। ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का जमघट लगा हुआ है।

 Corruption free india संगठन का authority पर हल्ला बोल प्रदर्शन
Corruption free india संगठन का authority पर हल्ला बोल प्रदर्शन

प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जुनेदपुर, रोशनपुर, बरसात, डाढा, इमलिया, झालडा, तालडा, रोनी, रामपुर, खेरली, लडपुरा, चूहडपुर, मायंचा तथा कनारसी आदि गांवों में नाली, सीवर, सड़क, शमशान घाट, तालाब ओवरफ्लो, ग्रीन बेल्ट, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन ओ.एस. डी. हिमांशु वर्मा को सौपा जिस पर हिमांशु वर्मा ने आज से ही सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान की बात कही। आलोक नागर में कहा की यदि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो Corruption free india संगठन अनिश्चकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।

Corruption free india संगठन
Corruption free india संगठन

इस दौरान कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर, बलराज हूंण, प्रेम प्रधान,प्रेमराज भाटी, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, गौरव भाटी, श्रवण नागर, हरीश भाटी, बालेश्वर नागर, राम नागर, संदीप भाटी, रिंकू, अजय नागर, डॉ अख्तर हुसैन, टीटू भाटी,पिंटू मास्टर, विकल, रोहतास नागर, प्रमोद भाटी, रविन्द्र नागर, हरेंद्र भाटी, गगन,धर्मेंद्र, कपिल, कुलदीप, बिमला देवी, केला देवी, ब्रह्मबती, वीरबती, कमला देवी, कमलेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:- नोएडा प्राधिकरण के CEO Dr Lokesh M नोएडा को NO 1 बनाने में जुटे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र