प्राधिकरण ने छपरौला गांव में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर
बुलडोजर चलाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई।
लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। लोगों का कहना था कि
तहसील में प्लॉटों की रजिस्ट्री हो चुकी है। इसके बाद प्राधिकरण कॉलोनी को अवैध बता रहा है। छपरौला
गांव के आसपास अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी की शिकायत प्राधिकरण को मिल रही थीं। इस
मामले में खतौली विधायक मदन भैया और दादरी विधायक तेजपाल नागर भी मुख्यमंत्री से शिकायत
कर चुके हैं। प्राधिकरण के अधिकारी शनिवार को पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ कॉलोनी में पहुंच गए।
उन्होंने करीब 300 बीघा में काटी जा रही कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। इसी दौरान
वहां मौजूद लोग प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध करने लगे। लोगों का कहना था कि अगर कॉलोनी
अवैध थी या कॉलोनाइजर ने प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया था तो कॉलोनी कटने से पहले
कार्रवाई करनी चाहिए थी।
अब यहां सैकड़ो की संख्या में लोग अपनी जमा पूंजी लगा चुके हैं और
तहसील में बैनामा कराकर दाखिल खारिज कर लिया है। एसीपी बिसरख हेमंत उपाध्याय ने बताया कि
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए फोर्स की मांग की थी। प्राधिकरण की
कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रही।