spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारयमुना प्राधिकरणYamuna Authority ने दीपावली पर लांच की 451 आवासीय भूखंडों की याेजना

Yamuna Authority ने दीपावली पर लांच की 451 आवासीय भूखंडों की याेजना

Yamuna Authority

Yamuna Authority (यीडा) ने एयरपोर्ट के पास एक बार भी घरबनाने का मौका उपलब्ध कराया है। यीडा ने दिवाली पर 451 आवासीय भूखंडों की योजना लांच करदी है। आवासीय योजना में 30 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। जिसका ड्रॉ 27 दिसंबर कोहोगा। इसके साथ ही प्राधिकरण ने संस्थागत और नर्सरी स्कूल व शिशु गृह की योजना भी निकालीहै।

Yamuna Authority ने दीपावली पर लांच की 451 आवासीय भूखंडों की याेजना
Yamuna Authority ने दीपावली पर लांच की 451 आवासीय भूखंडों की याेजना

यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि दिवाली पर 451 भूखंडों की योजना शुरू कर दी गईहै। ब्रॉशर ऑनलाइन कर दिया गया है। योजना में 120, 162, 200, 250 और 260 वर्गमीटर केभूखंड हैं। आवासीय योजना में पहली बार 250 और 260 वर्गमीटर के भूखंडों को शामिल किया हैं।सभी भूखंड सेक्टर-24 ए में होंगे। सेक्टर एयरपोर्ट के पास और मिक्स लैंड यूज का हैं। योजना मेंकिसानों को 17.5 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। वहीं प्राधिकरण ने यमुना सिटी के सेक्टर-17, 18और 22 डी में नर्सरी स्कूल व शिशु गृह की भी योजना शुरू की है। योजना में आठ भूखंडों को
शामिल किया गया है।

शिशु गृह के लिए 1000 वर्ग मीटर और नर्सरी स्कूल के लिए 1000 से 1500 वर्गमीटर के भूखंडशामिल हैं। तीनों शिशु गृह यमुना सिटी के सेक्टर-18 में बनेंगे। इससे नौकरीपेशा लोगों को बच्चों कीदेखरेख की चिंता दूर होगी। उधर सेक्टर-17-ए और 22-ई में पांच संस्थागत भूखंडों की योजनानिकाली गई है। इसके तहत सेक्टर-17-ए में तीन और सेक्टर-22-ई में दो भूखंड हैं। सभी भूखंड40400 वर्गमीटर से लेकर 83822 वर्गमीटर के हैं।

इन भूखंडों पर डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज,मैनेजमेंट और टेक्निकल इंस्टीट्यूट, वोकेशनल कॉलेज, स्पोर्ट कॉलेज, एकेडमी, हाईस्कूल, इंटरमीडिएटस्कूल व रिसर्च एंड डवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर खोले जा सकेंगे। इसके लिए 29 नवंबर तक आवेदनकिए जा सकते हैं। संस्थागत भूखंडो का आवंट साक्षात्कार से होगा।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र