वाई एस एस फाउंडेशन
Noida: वाईएसएस एस्टेब्लिशमेंट एवं लोकल गंगा काउंसिल के तत्वाधान में स्वच्छ Yamuna मिशन के तहत समन्वित कार्यक्रम में युवाओं ने प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को निभाया और छह टन कचरे का निस्तारण किया
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग अधिकारी एवं जिला गंगा समिति के सदस्य सचिव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की सक्रियता से विकास कार्यों में गति आएगी और निर्धारित समय पर उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकेगा। नोएडा ऑथोरिटी से इंदु प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कचरे का निस्तारण उसकी उचित जगह पर किया जाए तो हमारी नदियां प्रदूषित होने से बचेंगी और लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।स्वच्छ Yamuna अभियान का नेतृत्व कररहे यमुना कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार ने कहा कि युवाओं में धीरे-धीरे प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
वे अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में लगभग 350 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की और Yamuna घाट पर फैले कचरे को एकत्रित कर नोएडा ऑथोरिटी को सौंपा, जिससे उसका उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।वाई एस एस फाउंडेशन की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida ग्रामवासियों ने की सांसद से खेल मैदान को विकसित कराने की मांग