12वीं मेजर ध्यान चंद क्रॉस कंट्री रेस का किताब गर्ल्स कैटेगरी में महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा एवं विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा ने जीता
पूर्व की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त सन 2023 को मेजर ध्यानचंद की स्मृति में सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट द्वारा नोएडा स्टेडियम में 12 वीं क्रॉस कंट्री रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में नोएडा तथा एनसीआर के लगभग 42 स्कूलों के 450 बच्चों ने भाग लियाl इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक व बालिका दोनों श्रेणी मैं प्रथम 10 स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल दिया गया एवं सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट एवं रिफ्रेशमेंट भी दिया गया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय नवाब सिंह नगर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के फोटो पर दीप प्रज्वलित व पुष्पादि अर्पित कर किया गयाl हमारे विशेष अतिथि डॉ नीरज टंडन, प्रिंसिपल महामाया बालक इंटर कॉलेज के द्वारा बच्चों को ट्रॉफी दी गई l इस मौके पर वीरेंद्र सिंह असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम व सेंट्रल एक्साइज भी उपस्थित थेl
इस प्रतियोगिता में गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम स्थान पर Anrhika, महामाया बालिका इंटर कॉलेज, दूसरे स्थान Pratyasha कैंब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा, तथा तीसरे स्थान पर Sanaya, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल तथा बॉयज कैटिगरी में प्रथम स्थान पर Inoday Bhardwaj, विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा, दूसरे स्थान पर Aryavart kashyap, विश्व भारती पब्लिक स्कूल एवं तीसरे स्थान पर Aryan Chauhan विश्व भारती पब्लिक स्कूलl
ट्रॉफी चैंपियनशिप, गर्ल्स कैटेगरी में, महामाया बालिका इंटर कॉलेज, नोएडा, प्रथम रहाl दूसरे नंबर पर कैंब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा एवं तीसरे नंबर पर विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा
Boys कैटेगरी में प्रथम स्थान विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा- दूसरे स्थान पर कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा तथा तीसरे स्थान पर गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज, नोएडा रहाl
इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक एम एम बेग , अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, पूर्व प्रेजिडेंट विमलेश शर्मा, सचिव दिनेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल जी, इंदिरा चौधरी, राजेश्वरी त्याग राजन, संतोष शर्मा, कंचन श्रीवास्तव, श्वेता त्यागी एवं
इस प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर व उपाध्यक्ष अशोक सैनी जी तथा उनकी टेक्निकल टीम उपस्थित रहीं तथा समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव जी भी उपस्थित रहे ।