Jani Firefox Films: दादरी के बिसाहड़ा में अख़लाक़ हत्याकांड पे बन रही फ़िल्म का पोस्टर जारी फ़िल्म का नाम है। “बिसाहड़ा” यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म द्वारा दादरी हत्याकांड को विस्तार से समझाया जायेगा Jani Firefox Films कंपनी नार्थ इंडिया में हो रही सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म्स बनाती है इसके बैनर तले एक और फिल्म की शूटिंग चल रही है जो आने वाले टाइम की सबसे सुपर हिट मूवी साबित होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
Jani Firefox Films बैनर तले बनी फिल्म “बिसाहड़ा” का 2 मई को रिलीज़ होगा टीजर
Jani Firefox Films के बैनर तले शूट हुयी हैँ फ़िल्म को प्रोड्यूसर अमित जानी ने लिखा हैँ जयंत सिन्हा और भारत सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को सिनेमा घरों में जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा इससे पहले भी जानी फायरफॉक्स द्वारा सीमा हैदर प्रकरण पे कराची टू नोयडा और उदयपुर के दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू क़ी हत्या पे “अ टेलर मर्डर स्टोरी” का शूट किया जा रहा हैँ।
अमित जानी ने पोस्टर जारी करते हुए बताया कि हम इसी जोनर की फिल्मो का निर्माण करेंगे ताकि सच को सिनेमेटीक तरीके से दिखाया जा सके। Jani Firefox Films बैनर तले बन रही फिल्म बिसाहड़ा कब रिलीज़ होगी इसकी अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है जैसे की कोई घोषणा होती है सबसे पहले हम आपको इसके बारे में बताएँगे आप जरूर इस मूवी को देखे जानी फ़िरेफोक्स केवल इसी जोन की फिल्मे बनाता है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़ें: Baba Mohan Ram Hospital में हो रही थी बिजली चोरी,विभाग ने लगाया 35 Lakh का Fine