दनकौर – अयोध्या धाम में प्रतिष्ठापन के अवसर पर 500 वर्ष के बाद राम मंदिर का प्रतिस्थापन होने जा रहा है, इस अवसर पर गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय सिकन्द्राबाद मंडी श्याम नगर निकट-दनकौर रेलवे स्टेशन ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में हवन (यज्ञ) वैदिक विधि विधान के अनुसार रामचरितमानस का पाठ हुआ व राम के जीवन पर आधारित विशेष चर्चा हुई मुख्य वक्ता आचार्य कामता प्रसाद मिश्र जी रहे।
पश्चात प्रसाद वितरण हुआ, इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य सोवरन सिंह एवं गणेश दत्त चटोपाध्याय , विवेक शर्मा एवं श्रीमती दीपिका नागर जी, श्रीमती श्वेता एवं रतन पाल सिंह तथा गुरुकुल के छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
रामचरितमानस रामचरितमानस