spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाUP RERA ने 18 नई परियोजनाओं को दी मंजूरी

UP RERA ने 18 नई परियोजनाओं को दी मंजूरी

UP RERA

UP RERA विनियामक प्राधिकरण यानी यूपी रेरा की 166वीं बैठक में 18 नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। इनमें से 10 प्रोजेक्ट एनसीआर में हैं। गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा छह प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई।

इसके अलावा, 8परियोजनाओं का पंजीकरण विस्तार किया गया, जिससे निर्माण कार्य पूरा करने का रास्ता साफ
हुआ।नई पंजीकृत परियोजनाओं में कुल 3,110 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 4,774 आवासीय एवंव्यावसायिक इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से अकेले गौतम बुद्ध नगर में 2,355 करोड़रुपए का निवेश होगा, जो कुल निवेश का 76 प्रतिशत है तथा 3,722 नई यूनिट्स बनेंगी।

इसके अलावा, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़ और झांसी मेंभी परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। रेरा द्वारा पंजीकरण विस्तार के सभी 8 मामलों को भी मंजूरीदी गई, सभी गौतम बुद्ध नगर के हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से 4,946 आवंटियों को उनकेआवास मिलेंगे। इनमें से 3 परियोजनाएं अमिताभ कांत कमेटी की संस्तुतियों के तहत हैं, जिसमें2,478 यूनिट्स का निर्माण पूरा किया जाएगा।

बैठक में यह पाया गया कि कई प्रमोटर्स अपने पंजीकरण आवेदन को सही तरीके से नहीं भरते,जिससे प्रक्रिया में देरी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, उत्तर प्रदेश रेरा ने निर्णय लिया है किप्रमोटर्स और उनके कर्मचारियों को लखनऊ मुख्यालय में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे रेरा पोर्टलपर ऑनलाइन आवेदन सही तरीके से भर सकें। साथ ही, वे रेरा हेल्पडेस्क से भी जानकारी प्राप्त करसकेंगे।

उत्तर प्रदेश रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी परियोजनाओं कापंजीकरण सही ढंग से हो, ताकि खरीदारों को पूरी जानकारी मिले और निर्माण कार्य बिना बाधा केपूरा हो सके। इसके साथ ही सभी परियोजनाओं पर पूरी तरह निगरानी भी रखी जाएगी।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र