आबकारी टीम द्वारा किया जा रहा गोपनीय टेस्ट
NOIDA: आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिसआयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 06/09/2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर द्वारा याकूब , भंगेल एवं नयागांव स्थित देशी शराब,विदेशी मदिरा,एवं बियर दुकानों एवं कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयीं।
सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही pos मशीन ,paytm ,Google pay से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहाँ है*।