नोएडा।आज नोएडा स्टेडियम गेट नंबर पर अस्तित्वो फाउंडेशन द्वारा पांच वर्ष पुर्व पुलवामा हमले में वीर गति को प्राप्त करने वाले वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर एंव दीपक जलाकर युवाओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
फाउंडेशन चेयरमैन चमन अवाना ने कहा देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिये जवानों के बलिदान का राष्ट्र अंनत काल तक सदैव ऋणी रहेगा।पुलवामा हमले में शहीद हुए माँ भारती की रक्षा के लिये सेना के जवानों को सम्पर्ण शौर्य साहस पर हम सभी देशवासियों को गर्व है।इस मौके पर मनीष नागर को फाउंडर, नीरज रावत,कुंदन कुमार,धीरज दिक्षित,अखिलेश पाल,संजय कुमार,
अभिनय सिंह,श्यामू,धीरज,संजू प्रसाद, अंकित भाटी,रोशन चौधरी,योगराज,संजीव,दिनेश, दुर्गेश,हरीश नागर,दीपक, राममोहन राठौर,सुदेश गुज्जर, शोभित, अजय कुमार,अनुज,दिव्यांशु सिंह, सिंटू कुमार,विकास,पवन कुमार, संदीप गौतम,अंश कर्ण, राजा, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहें।