नोएडा।खुर्जा विधानसभा के अंतर्गत दो गांवों में “गोपाल की चौपाल” का आयोजन कर ग्रामीणों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
गोपाल की चौपाल” कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा अगर 2047 तक आपको विकसित भारत देखना है तो उसके लिए तीसरी बार मोदी सरकार को चुनिए और मोदी की गारंटी पर अपना भरोसा बनाए रखिए। भाजपा प्रवक्ता ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा को जीताने के लिए जन समूह से आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामवासियों को नमो सेवा केंद्र की जानकारी देते हुए
कहा कि नमो सेवा केंद्र आप लोगों की सुविधा के लिए खुला है। यहां पर आप जाकर निशुल्क में किसी भी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उससे जुड़ सकते हैं।इस अवसर पर मुनेंद्र चोधरी, चन्द्रभान सिंह, योगेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, राकेश प्रधान, विजेंद्र राघव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।