भंगेल स्थित आभूषणों की दुकान पर Customer बनकरआई Three Women सोने से भरा बैग लेकर फरार

भंगेल स्थित आभूषणों की दुकान पर ग्राहक बनकर आई तीन Women सोने की बाली से भरा बैग चोरी कर फरार हो गई। चोरी हुए आभूषणों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के करीब है।पीड़ित की शिकायत पर फेज दो पुलिस ने तीन अज्ञात Women के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।सेक्टर-27 निवासी हरिश्चंद्र अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गेझा रोड भंगेल में हरिमाया ज्वैलर्स के नाम से उनकी फर्म है। बीते 31 अक्टूबर की शाम को उनकी दुकान पर तीन Women पहुंची।
इन महिलाएं ने दुकान के सेल्समैन को कानों की बालियां दिखाने को कहा। डिजाइन पसंद ना आने की बात कहकर महिलाओं ने कई बॉक्स खुलवा लिए।
इस दौरान महिलाएं ने सेल्समैन को अपनी बातों के जाल में उलझा लिया और एक महिला ने सोने की बालियों से भरा बॉक्स अपने कपड़ों में छुपा लिया। इसके बाद महिलाएं बालियां पसंद ना आने की बात कहकर दुकान से चली गई। सेल्स मैनेजर ने काउंटर पर रखे बॉक्स को गिना तो उनमें एक कम था।
इसके बाद फर्म में मौजूद कर्मचारियों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जब पड़ताल की तो पता चला कि ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने ही बाली की चोरी की है। फुटेज के आधार पर ही पुलिस महिलाओं की पहचान करने में जुटी है।
Women का एक सक्रिय गिरोह है जो आभूषणों की दुकान से गहने की चोरी करता
शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि जिले में दीपावली के पहले महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो आभूषणों की दुकान से गहने की चोरी करता है।
Visit our social media
YouTube:@Noidasamachar
Facebook:@Noidasamachar
इसे भी पढ़े:Noida में सपा सरकार में बनाए गए Cycle Track का बुरा हाल