नोएडा।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के बैनर तले जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।इस अवसर पर मंच के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने कहा कि आज जिस तरह से देश में सत्ता के लिए नफरत का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में महात्मा गांधी के विचारों की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए देश के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि महात्मा गांधी के बड़े व्यक्तित्व की वजह से लोग पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भूल जाते हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी ही थे जिन्होंने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था। शास्त्री जी की ईमानदारी इस स्तर की थी कि उनके निधन के बाद उनका कर्ज उनके बेटे ने चुकाया।
मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत ने कहा कि आज देश को महात्मा गांधी के विचारों की जरूरत है देश में भाईचारा की जरुरत है जो लोग भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना, राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा गौरव मुखिया डी पी सरकार, पप्पू राम, सचिन सुरेश, इमरान,राजू , आदि कल्याणकारी मित्र उपस्थित रहे।