नोएडा।आज जिला अध्यक्ष भारत किसान यूनियन गौतम बुध नगर अशोक भाटी के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में लोकेश एम सीईओ नोएडा प्राधिकरण
एसीऔ संजय खत्री एवं अन्य अधिकारियों के साथ भाकियू के 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई।जिसमें आबादी निस्तारण जहां है जैसी है छोड़ी जाए 64.7 अतिरिक्त मुआवजा 10% आवासीय भूखंड 2011 स्कीम आवासीय प्लाट योजना 1976 से 1997 तक वंचित किसानों की समस्याओं गावो में दर्द प्राधिकरण एवं ग्रामीण मूलभूत सुविधा पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें श्री लोकेश एम ने आबादी निस्तारण पर जल्द जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर 5 क के तहत निस्तारण को कहा। साथ ही जब तक कमेटी गठित नहीं की जाती किसी भी ग्राम में दोस्तीकरण नहीं किया जाएगा। 10% आवासीय भूखंड शासन को मंजूरी के लिए भेजा हुआ है।कुछ समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से कार्य करते हुए निस्तारण कराया गया।
इस दौरान सुभाष चौधरी,परविंदर अवाना, अशोक भाटी,श्रीपाल कसाना, रोहित भाटी,मनोज त्यागी,धीरेश नंबरदार,रविंद्र भगत जी,भरत प्रधान, सुंदर बाबा,जोगिंदर कसाना,रविंद्र भाटी अन्य उपस्थित रहे।