spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाSwami Govindanand Saraswati ji की रथयात्रा नोएडा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत...

Swami Govindanand Saraswati ji की रथयात्रा नोएडा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ

नोएडा: परम पवित्र श्री हनुमद जन्मभूमि पंपाक्षेत्र किष्किंधा से संपूर्ण भारत देश के लिए परम पूज्य Swami Govindanand Saraswati ji के सानिध्य में रथ यात्रा का आरंभ हुआ है! श्री हनुमद जन्मभूमि पंपाक्षेत्र किष्किंधा रथ यात्रा का दिल्ली से अपने ग्रह नगर नोएडा शुक्रवार दिनांक 29-9-2023 को प्रातः 11:00 बजे अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा पर आगमन हुआ जिसके स्वागत करने का सौभाग्य हम आप सभी को प्राप्त हुआ!

इस अत्यंत परम पवित्र स्वागत के अवसर पर परम पूज्य Swami Govindanand Saraswati ji द्वारा आगमन की प्रभु श्री हनुमान जी एवं रथ की पूजा अर्चना श्री मनोज गुप्ता जी बीजेपी अध्यक्ष नोएडा महानगर, श्री आश्रय गुप्ता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष नोएडा महानगर, राज कुमार अग्रवाल चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं आयोजक समिति डॉक्टर वी. के. गुप्ता सुमित्रा हॉस्पिटल, श्री राधा कृष्ण गर्ग अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल, श्री विकास बंसल अध्यक्ष अग्रवाल मित्र मंडल, सुधीर पोरवाल, संजय गोयल, अमित अग्रवाल द्वारा संपन्न कराई गई !

इस अवसर पर श्री टी एन गोविल जी, राजीव त्यागी जी, सुरेंद्र गर्ग, फूल सिंह यादव मनोज गुप्ता राहुल भाटिया, विक्रम सेठी, विकास जैन सुनील वर्मा, कम्मू जोशी भटनागर, आशा पोद्दार, रेनू बाला शर्मा, मंजू शर्मा, इंदु यादव, पूजा अवाना, उषा थापा, दुर्गा शर्मा, कविता सिंह, समेत सभी भक्त जनों ने श्रद्धा भक्ति से प्रभु श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया!

इस रथ यात्रा का शनिवार 30 सितंबर 2023 को श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 20 नोएडा में सायं 6:30 बजे आगमन होगा एवं 1 अक्टूबर 2023 को सायं 4:00 बजे से सुंदरकांड पाठ एवं स्वामी जी द्वारा अनमोल प्रवचन तथा प्रसाद वितरण अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में किया जाएगा!

Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र