नोएडा।राजस्थान कल्याण परिषद जो की पिछले 24 सालों से मरुधरा चैरिटेबल पाली क्लीनिक ,सनातन मंदिर, सेक्टर 19 , नोएडा में चला रही है,
उन्होने नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमे 250 लोगो ने लाभ लिया।नोएडा डायबिटिक फोरम हर महीने के तीसरे रविवार को सामाजिक संगठन / आर.डब्ल्यू.ए. के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है।इस निशुल्क कैंप में न्यूरोपैथी, बॉडी मास इंडेक्स, ई.सी.जी.,फाइब्रो स्कैन, एच.बी.ए.1सी, लिपीड, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, ऑख-कान-गला की जांच की की जांच की गई।राजस्थान कल्याण परिषद के अध्यक्ष जीवन धर जैन ने यह जानकारी दीं।
इस अवसर नोएडा डायिबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ. जी.सी. वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है
जो लाइफस्टाइल और खानपान के दुष्प्रभाव के कारण फैलती है, आज की लाइफस्टाइल और खान-पान जिसमें जंक फूड, कोला कल्चर, कंप्यूटर कल्चर और तनाव बच्चों में डायबिटीज को बढ़ा रहा है। बचपन पर डायबिटीज का साया दिखाई देने लगा है शहर के स्कूलों के तीन प्रतिशत बच्चे डायबिटीज के शिकार है।
और ज्यादा समाचार पढ़ने के लिए :-https://noidasamachar.com/