नोएडा, 16 फरवरी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और
इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और नौ मार्च तक चलेंगी।
इस वर्ष जिले में 42 हजारविद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल रोकने के लिए जिले में कड़े इतजाम
कर रहा है। केंद्रों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे परीक्षार्थी और शिक्षकों पर
नजर रखी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 59 केंद्र
बनाए गए हैं। इस वर्ष परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से कड़े प्रावधान किए गए हैं। इस
बार कॉपियों में नंबरिंग की गई है। साथ ही उनमें सिक्योरिटी कोड भी मुद्रित होगा। उन्होंने बताया कि
अब तक बोर्ड की ओर से केंद्रों की निगरानी के लिए डीआईओएस एवं लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित
किया जाता रहा है। इस बार निगरानी और प्रश्नपत्रों के रखरखाव के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कमांड
एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आईपी एड्रेस को शासन को
मुहैया कराया जा रहा है। परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी गर्दन भी मोड़ते हुए दिखाई दिए तो केंद्र संचालक को
तत्काल सूचना मिलेगी। वहीं कमांड सेंटर से कार्यालयों के क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केन्द्रों के डीवीआर के
आईपी एड्रेस को लिंक किया जाएगा। सभी केंद्रों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे।
24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्थापरीक्षा केंद्रों में स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे और इसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 24 घंटेइनकी ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था होगी। प्रधान अध्यापकों को दिन और रात में ड्यूटी पर लगाया
गया है। दो अलमारी की व्यवस्था प्रश्नपत्रों को रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी। डबल
लॉक में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। एक आंतरिक केंद्र व्यवस्थापक और दूसरे वाह्य केंद्र व्यवस्था के पास
इसकी चाभी रहेगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी
कक्षा छात्र छात्राएं कुल
हाईस्कूल 12030 10797 22827
इंटरमीडिएट 10918 8361 19179