नोएडा।आज सपा नोएडा महानगर द्वारा नोएडा के सलारपुर गांव सेक्टर 81 में डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में व पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव योगेश भाटी की अध्यक्षता में पीडीए पंचायत कर लोगों को सपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया गया।
और वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से भी अवगत कराया गया।महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि आज किसान थका हुआ महसूस कर रहा है । किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, निराश हैं। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है पीडीए 90% आबादी की आवाज है।
योगेश भाटी ने कहा कि पीडीए ही लोकसभा चुनाव में एनडीए को हरायेगा। संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में मनोज गोयल, शालिनी खारी, सतबीर यादव, राम सहेली, सौरभ चौहान, नेहा पांडे, अजीम अली जैदी, कवित गुज्जर, विमला, उदय सिंह, वीर बहादुर, सुभाष शर्मा, ओमन भाटी, जयवीर भाटी,
धर्मेंद्र भाटी, आजाद भाटी, सोमेश शर्मा, रमा भाटी, विशाल भाटी, नरेश शर्मा, मनोज भाटी, पंकज शर्मा,राहुल, पुरुषोत्तम भाटी, अरुण भाटी मनीष शर्मा व समस्त ग्रामवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।