नोएडा।सपा नोएडा महानगर ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में नोएडा सेक्टर 70 में पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरपाल अवाना के अध्यक्षता में व सेक्टर 80 ककराला गांव में अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष अली शेर की अध्यक्षता में पीडीए पंचायत का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम किया। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से दलित वर्ग का विकास नहीं हो पा रहा है ।किसान नौजवान बेरोजगार सभी दुखी हैं विकास कार्य के नाम पर मिल रहे धान का दुरुपयोग हो रहा है।
सपा शासन में चलाई गई तमाम विकास योजनाओं को बंद कर दिया गया। महासचिव विकास यादव ने कहा कि खाली पड़े पदों पर भर्ती ना होने से पढ़ा लिखा नौजवान बेकरी का दंश झेल रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में सतवीर यादव, सौरभ चौहान, बिल्लू सैफी ,फूल सिंह यादव, मोहित यादव अकिल, अंबिका , अमित यादव, दिनेश यादव, इरफान, डॉक्टर नूर, मनसी यादव, दिनेश पेंटर, वीरेंद्र गुप्ता, रविंदर यादव, सत्तन यादव, सत्ता गौतम ,अजय शिवकुमार ,अनिल कुमार, आर्यन ,छवी नाथ ,धर्मेंद्र ,शीशपाल, इंद्रजीत, कैलाश यादव, जय भगवान यादव सुनील मिस्त्री, शिव गणेश, तुषार पाल, राम भूल, प्रिंस ,सोनू मुकेश, अजय कश्यप, रघुनाथ दास विकास , सिद्धार्थ, धीरज ,अभिराम आदि लोग मौ जूद रहे।