ग्रेटर नोएडा।सहोदया एनसीआर (ईस्ट) का आठवाँ वार्षिक सम्मलेन ग्रेटर नोएडा के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सफलतापूर्वक 27 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ|
इस सम्मलेन में एनसीआर ईस्ट के 80 स्कूलों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और टीचर्स ने भाग लिया। सम्मलेन के मुख्य अतिथि थे डॉ रमाशंकर, डायरेक्टर, ट्रेनिंग सीबीएसई नई दिल्ली), विशेष अतिथि भावना ध्यानी (जॉइंट डायरेक्टर एनआईओएस) एवं कीनोट स्पीकर प्रो. भावना शर्मा (प्रिंसिपल एससीईआरटी) थीं| कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।तत्पश्चात दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में 11 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने शोध-पत्र (रिसर्च पेपर) प्रस्तुत किए।जिसके माध्यम से उन्होंने शिक्षा में नवाचार लाने की युक्तियों पर चर्चा की| 18 स्कूलों ने 25 प्रकार की विविध श्रेणियों के पुरस्कार प्राप्त किए।सीबीएसई की सिटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती शिखा शर्मा ने सभा को संबोधित किया। प्रज्ञान स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या एवं सहोदया एनसीआर ईस्ट की प्रेसिडेंट श्रीमती दीप्ती शर्मा एवं सहोदया ग्रुप के मेंटर श्री संदीप मिश्रा जी को सम्मानित किया गया।साथ ही सहोदया स्कूल के सभी प्रधानाचार्यों को भी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमाशंकर ने श्रीमती दीप्ति शर्मा की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता एवं शिक्षण कौशल की प्रशंसा की।
साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशंसा की एवं प्रधानाचार्यों को टीचर्स ट्रेनिंग पर बल देने की सलाह दी।तथा ट्रेनिंग के विविध नवीनतम तरीकों से अवगत कराया| सम्मलेन का समापन ग्रुप फोटोग्राफ के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।