ग्रेटर नोएडा।लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों
का लगातार विरोध होता जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से सामने आया है, जहां सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के
गांव सुनपेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे सांसद को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।उत्तेजित भीड़ को देखते हुए सांसद महेश शर्मा नेवहां से चले जाना ही उचित समझा।जिसका वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि सांसद आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर एक कार्यक्रम गुरुवार को सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव सुनपेड़ा में आयोजित किया था।जिसमेंसांसद डा. महेश शर्मा पहुँचे थे।
जैसे ही सांसद अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे, उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के एक समर्थक को धक्का मारते हुए पीछे धकेल दिया।मौके पर उत्तेजित भीड़ को देखते हुए सांसद डा. महेश शर्मा गाड़ी से नीचे नहीं उतरे।वही इस पूरे प्रकरण का किसी ग्रामीण ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।प्रसारित वीडियो में ग्रामीण लाउडस्पीकर से सांसद को वापस जाने के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं।आपको बता दे कि ये कोई पहला मामला नहीं।
इससे पहले भी सांसद का अपने ही संसदीय क्षेत्र में कई बार विरोध हो चुका है।दरअसल गौतमबुद्ध नगर जिले
के कई गाँवों में पिछले काफ़ी समय से बीजेपी सांसद महेश शर्मा का विरोध देखने को मिला रहा है।पिछले दिनों तो एक शख्स ने ये तक आरोप लगाया था कि वो महेश शर्मा की वजह से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया है।ग्रामीणों में उनके ख़िलाफ खासी नाजारगी देखने को मिल रही है।वही कुछ दिन पूर्व किसानों ने हाथों में डॉ. महेश मुर्दाबाद के पोस्टर लिए विरोध किया था।पोस्टर्स पर लिखा था-
लापता सांसद, लाचार किसान।लोकसभा चुनाव से पहले सांसद का ये हाल है तो बीजेपी के हाई कमान को टिकट देने से पूर्व सोचना पड़ेगा कि लंगड़े घोड़े पर दांव लगाना से उनकी जीत हो होगी या फिर वो अपनी सुरक्षित सीट को भी गंवा देना चाहती है।