ग्रेटर नोएडा – कस्बा दनकौर में धनौरी बाईपास रोड पर निर्माणाधीन भव्य एवं विशाल श्री खाटू श्याम मंदिर 11000 स्क्वायर फीट में सफेद मकराना पत्थर से 108 फिट शिखर का बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण के संबंध में श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजि0 दनकौर के अध्यक्ष भारत भूषण मित्तल ने निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि मंदिर के बेसमेंट में मां वैष्णो देवी की गुफा बनाई जाएगी, साथ ही मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थियों एवं बाहर से आने जाने वाले सन्यासियों धर्माचार्य एवं साधु संतों के लिए विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित कमरों का निर्माण भी कराया जाएगा जाएगा।
इस मौके पर श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष भारत मित्तल, कोषाध्यक्ष केतन मित्तल, प्रबंधक गगन मित्तल, उपप्रबंधक रवि मित्तल, सदस्य पुनीत गोयल, आलोक गोयल, राघव सिंघल, तरुण मित्तल, पुष्पेंद्र मित्तल, विभोर तायल, संरक्षक अजय कुमार भाटी, मनीष तायल आढ़ती, सुधीर गर्ग निखिल भाटी आदि मौजूद रहे।
खाटू श्यामखाटू श्याम