नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने Scooty पर बैठकर अश्लील अंदाज में होली खेल रही दो लड़कियां पर लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग आए-दिन अलग तरह की रील बनाते हैं जिससे फॉलोवर्स को बढ़ा सकें। कोई बीच सड़क डांस, कोई मॉडलिंग, कोई मेट्रो में गाना गाकर या किसी और तरीके से रील बनाते हुए दिख जाते हैं। जब भी आपको लगता है कि इससे अजीब कुछ नहीं हो सकता तभी कोई ऐसा वीडियो आता है जो आपकी सोच बदल देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें एक लड़का Scooty चला रहा है जबकि पीछे बैठकर दो लड़कियां अश्लील अंदाज में होली खेल रही हैं। एक यूजर ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस को वीडियो टैग करके एक्शन लेने की मांग की। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 33 हजार का चालान काटा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का Scooty चला रहा है उसके पीछे दो लड़कियां बैठी हुई हैं। दोनों एक दूसरे पर गुलाल लगा रही हैं और अश्लील हरकतें कर रही हैं। बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला का गाना- जोग लगा दे रे सुनाई दे रहा है।
लड़कियों की हरकत का लड़के पर कोई असर नहीं दिख रहा है। वह चुपचाप Scooty चला रहा है। किसी राइडर ने वीडियो को शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। लड़कियों की हरकत देखकर लोग भड़क गए और उन्होंने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से इसपर एक्शन लेने की मांग की
पुलिस का एक्शन
यूजर्स ने पुलिस को टैग करके वायरल वीडियो पर कार्रवाई की मांग की। जिसके जवाब में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 33000/- रुपए) की कार्यवाही की गई है। यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001
लोगों का गुस्सा भड़का
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर जमकर भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा, ऐसी अश्लील हरकतें करके ये दोनों लड़कियां समाज को क्या संदेश दे रही हैं? दूसरे यूजर ने लिखा, बच्चे भी इस तरह की वीडियो देखते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, ये नशे में धुत हैं। होली की आड़ में दिन के उजाले में इस तरह की अश्लील हरकत के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। चौथे यूजर ने लिखा, इन सभी की पहले पिटाई करो।
ये जानबूझकर होली जैसे त्योहार को बदनाम करते हैं। मुजरा करने का शौक है तो कहीं और जाएं। एक यूजर ने चालान पर चुटकी लेते हुए लिखा, ऐसे लोगों की जेब में पांच हजार भी नहीं होते 33 हजार कैसे भरेंगे।
Read This Also: सेक्टर 18 जेजे कॉलोनी में सट्टा खिला रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया