Rohillapur गांव सेक्टर-132 को सबसे स्वच्छ सम्मान में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में Rohillapur गांव सेक्टर-132 को नोएडा के 81 गांवो में सबसे स्वच्छ सम्मान प्राप्त हुआ है और उन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है | सम्मान समारोह नोएडा सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित हुआ, इस दौरान सम्मान प्राप्त करने इसी गांव के निवासी श्री रंजन तोमर (अध्यक्ष नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन) एवं श्री विपिन तोमर उपस्थित रहे |
सबसे स्वच्छ गांव का सम्मान प्राप्त करने को प्राधिकरण और ग्रामीणों ने लगातार प्रयास किया है | गीला और सूखा कूड़ा अलग करना, बायोगैस प्लांट, प्लास्टिक का उपयोग न होना, हरियाली, सफाई आदि में गांव ने निरंतर सफलता प्राप्त की है।
Read This Also: गर्मियों में नोएडा वासियो को मिलेगा शीतल पेयजल