नोएडा: रंग साड़ी महोत्सव नोएडा की चर्चित समाजसेवी व उद्यमी डॉ निधि बंसल द्वारा संचालित एक ऐसा मिशन है जिसके अन्तर्गत भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और संस्कृति को बनाए रखने के लिए महिला उद्यमियों एवं घरेलू महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी मिशन के अन्तर्गत सितम्बर माह की 3 तारीख को दोपहर 3 बजे से 6 बजे के बीच क्लब 26 , सेक्टर 26, नोएडा में रंग साड़ी महोत्सव मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
महिला सशक्तिकरण पर पर जोर देना, भारत के भारतीयकरण, और महिला उद्यमियों को उनके द्वारा संचालित व्यापार को आत्मनिर्भरता के साथ बढ़ाने के लिए प्रेरित करना भी है।कार्यक्रम में 100 से अधिक महिला उद्यमी भाग लेंगी। कार्यक्रम तीन देवियो डॉ. निधि बंसल (फाउंडर “रंग साड़ी” ) , दिपाली जैन ( बेटियां फाउंडेशन) एवं अदिति बंसल (फाउंडर, स्टूडियो वोवेन वॉल्स) के संयुक्त संयोजन में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में महिला उद्यमियों के द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप्स का नया आगाज होगा । कार्यक्रम का आकर्षण वित्तीय साक्षरता एवं महिला उद्यमी पर एक विशेष परिचर्चा तो होगी ही साथ ही भारत की पारंपरिक व गरिमापूर्ण वेशभूषा “साड़ी” में हर उम्र की महिलाए रैंप वॉक भी करेंगी। शीर्ष प्रदर्शन करने वाली महिला उद्यमियों को राजमुकुट पहना सम्मानित भी किया जाएगा।इस अनूठे और विशिष्ट आयोजन रंगसाड़ी में विभिन्न उद्योगी एवं सामाजिक संस्थाएं भाग ले रही हैं।
इस कार्यक्रम में देश की शिक्षा, सनातन, सम्मान एवं स्वाभिमान का अद्भुत समागम देखने को मिलेगा ।