बेरोजगार युवक को अजरबैजान देश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने 65 हजार रूपए ठग लिए। पीड़ित ने थाना फेस 3 में कंसल्टेंसी टूर एंड ट्रेवल के मालिक व अन्य कर्मचारियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले मोहम्मद अरमान अली ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसे सोशल साइट पर शर्मा कंसल्टेंसी टूर एंड ट्रेवल के बारे में जानकारी मिली।
सोशल साइट पर इस एजेंसी ने दावा किया था कि वह बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करती है। मोहम्मद अरमान अली के मुताबिक उसने साइट पर दिए गए फोन नंबर पर रोशन शर्मा से संपर्क किया।
आरोपी ने उसे अजऱबैजान का वीजा दिलाने के लिए 65 हजार रूपये देने को कहा। मोहम्मद अमर के मुताबिक उसने एजेंसी के कर्मचारी दिनेश चौहान के दिए गए बैंक का अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे अजऱबैजान का वीजा और फ्लाइट का टिकट भेज दिया गया। फ्लाइट की टिकट के बारे में जब उसने जानकारी हासिल की तो पता चला कि उक्त टिकट को कैंसिल कराया जा चुका है। वीजा के बारे में भी जब उसने जानकारी की तो पता चला कि वह भी फर्जी है।
जिसके बाद वह सेक्टर 65 स्थित शर्मा कंसल्टेंसी टूर एंड ट्रेवल के ऑफिस पर पहुंचा यहां पर उसे ताला लटका हुआ मिला।
पीड़ित ने रोशन शर्मा वह उनके कर्मचारियों को खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया