नोएडा।आज नवरात्रों के प्रथम दिवस रविवार 15 अक्टूबर 2023 को अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा प्रभु श्री राम जी के वंशज वैश्य समाज के भगवान महाराजा श्री अग्रसेन के अवतरण दिवस पर एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।इस शोभा यात्रा का सांसद डॉ महेश शर्मा एवं बीजेपी नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा झंडा दिखाकर एवं नारियल फोड़कर सेक्टर 19 मंदिर से रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया।
यह रथ यात्रा सेक्टर 19, 27, 4, 9, 10, 8, 11, 12, 55 56 मुख्य मार्ग से गुजरते हुए सेक्टर 56 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर इसका समापन हुआ।
मुख्य मार्गो में इस भव्य शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे की इंदिरा मार्केट द्वारा, वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता द्वारा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा, नव ऊर्जा मंडल, श्री राम मित्र मंडल,प्रदीप अग्रवाल, मनोज गुप्ता एडवोकेट समेत कई संगठनों ने इस भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत कर पूजा अर्चना की। महाराजा अग्रसेन जी एवं माता महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद लिया।
इस भव्य शोभा यात्रा में लगभग चार से पांच बैंड पांच रथ जिस पर भगवान श्री गणेश माता महालक्ष्मी महाराजा अग्रसेन जी महाराजा अग्रसेन(समाज के एक वरिष्ठ श्री रामनिवास बंसल जो समाज में अध्यक्ष भी रह चुके हैं एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं उन्होंने महाराजा अग्रसेन जी की भूमिका निभाई थी) भगवान राधा कृष्ण जी प्रभु श्री राम माता सीता जी के मनमोहन रूप में विराजमान थे।तकरीबन 70 बाइक 30 गाड़ियां इस शोभायात्रा में शामिल रही।रथ यात्रा के इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण गर्ग,राजकुमार अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, एल के गोयल,अमित
अग्रवाल,डीपी गोयल,ओपी गुप्ता, मनोज गुप्ता,शैलेंद्र पोरवाल,नवीन पोरवाल,मनोज गुप्ता,भंगेल गौरव सिंगल,संजय जैन,गोविंद अग्रवाल, रमाकांत गर्ग,राहुल भाटिया,फूल सिंह यादव,अतुल गर्ग,राजकुमार अग्रवाल,एवरग्रीन राजीव गर्ग,पूनम पोरवाल,छाया,मधु, आशा, योगिता समेत वैश्य समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों ने इस भव्य शोभायात्रा में भर चढ़कर हिस्सा लिया।अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल क्षेत्र के एसीपी रजनीश वर्मा,अरविंद कुमार एवं पूरे पुलिस प्रशासन का उनके विशेष सहयोग के लिए बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद किया।