ग्रेटर नोएडा।आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कासना मंडल के सालेपुर गांव में पहुंची एवं दनकौर मंडल के उस्मानपुर गांव में दोनों जगह मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन मोदी की गारंटी वाली गाड़ी सीधे आपके द्वारा आ रही है।आप भी समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने के लिए पेंशन की बात हो या शौचालय की बात हो उज्वला की बात हो आयुष्मान कार्ड की बात हो प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की बात हो प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर 50 से 70 फ़ीसदी तक दवाइयां सस्ती मिलती हैं
आयुष्मान कार्ड से पहले गांव में लोगों को इलाज करने के लिए गहने एवं जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी लेकिन मोदी सरकार ने₹500000 तक का इलाज मुफ्त में होगा उसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाया गया उज्ज्वला योजना से माताएं बहने छोले पर खाना बनाते थे।तमाम बीमारियां उत्पन्न हो जाती थी फेफड़े और आंखों में अधिकतर दिक्कत आती थी लेकिन उज्वला के माध्यम से गैस कनेक्शन दिए गए पहले गांव में लोग खुले में सो जाने के लिए मजबूर रहते थे। लेकिन गांव में शौचालय बनाकर गांव के लोगों को राहत देने का कार्य किया। इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल,मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी, राकेश प्रधान,वीरेंद्र प्रधान, राजेंद्र चौहान,आलोक रंजन, दनकौर में मंडल अध्यक्ष हरदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत स्वच्छता अभियान भी चलाया गया गांव में आयुष्मान कार्ड 220 प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि 163 वृद्धावस्था पेंशन 20 विकलांग पेंशन दो विधवा पेंशन 14 अंत्योदय कार्ड 6 प्रधानमंत्री उज्जवला साथ सर्व शिक्षा अभियान 78 दो बहनों की गोद भराई कार्यक्रम हुआ अन्नप्राशन दो सुलभ शौचालय 25 उस्मानपुर में जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।