नोएडा के एरिया 104 स्थित राजधानी बैंक में श्री श्याम सेवक परिवार-
अधिक प्रमुख नोएडा द्वारा पांचवें वार्षिक फाल्गुन महोत्सव के समन्वय हेतु एक पारिवारिक बैठक आयोजित की गई।
सभा का मूल लक्ष्य पंद्रह फरवरी को वेडिंग एस्टेट में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव को सफल बनाना था।
श्री श्याम परिवार के नेता सौरभ सिंह ने बताया कि इस बार का कीर्तन हर बार की तरह नहीं होगा.
होगा। इस बार आपको समुद्र मंथन का जबरदस्त नजारा देखने को मिलेगा. वरिष्ठ बोर्ड भाग
अमित गोयल ने बताया कि प्रवेश द्वार पर आपको अयोध्या अभयारण्य और मास्टर स्मैश दिखाई देंगे।
निखिल अग्रवाल ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए एक असाधारण सख्त टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
खत्म हो जाएगा। जिसमें युवाओं को होली के तोहफे दिए जाएंगे। प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस बार सुंदर विषय
वैसे भी बाबा के कीर्तन का समन्वय होगा और सारा वातावरण राममय हो जायेगा।
इस संस्था के वरिष्ठ नवनीत गुप्ता ने कहा कि इस बार वृन्दावन के राधा कृष्ण का अद्भुत दृश्य।
हमारे बीच होंगे जो पंजाब के बैंड के साथ हिट डांस फ्लोर पर परफॉर्म करेंगे.
संस्था के प्रतिनिधि विकास जैन ने बताया कि इस बार बरेली से प्रसिद्ध हिंदूवादी सनातनी भजन मार्गदर्शक...
अंजलि द्विवेदी भारत के युवा प्रिय भाई-बहन शुभम रूपम अपनी आवाज से प्रशंसकों को घर-घर तक पहुंचा देते हैं।
करना।
इस मौके पर लघु अग्रवाल सचिन गोयल निखिल अग्रवाल कपिल लखोटिया सौरव सिंगल अमित
गोयल नरेन्द्र गोयल सुभाष गर्ग प्रवीण गर्ग सुन्दर मित्तल विनय जैन भरत बंसल सार्वभौम जैन राजेश मित्तल
नरेंद्र कुमार गोयल मनोज बंसल यश गर्ग मूलचंद गुप्ता पंकज अग्रवाल मोहन अग्रवाल राजकुमार गुप्ता
मनोज जैन वीरेंद्र सिंगल कपिल जैन शुभम् गोयल बंटी अग्रवाल विनीत महिपाल पंकज बंसल गौरव
बंसल अंकुर बंसल लोकेश कुमार मनोज कुमार संदीप गर्ग रमन जी मनीष सिंगला विवेक अग्रवाल राकेश
गोयल मनोज मित्तल संजय अग्रवाल नवीन अग्रवाल राकेश कुमार राजेश जिंदल हरीश जैन विशाल गर्ग
सुभाष शर्मा, अनिल कुमार, ललित गोयल, मुकेश गोयल, मनीष अग्रवाल आदि मजदूर उपलब्ध रहे
फाल्गुन महोत्सव