Pragyan Public School के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर हासिल किये पदक
Jewar Pragyan Public School के छात्रों ने क्षेत्र स्तरीय Taekwondo championship में अपनी शानदार प्रस्तुति से सात पुरस्कार जीतकर स्कूल में सफलता हासिल की है। स्कूल के ताइक्वांडो शिक्षक श्री नौशाद सैफी के मार्गदर्शन में, स्कूल के ताइक्वांडो समूह ने 5 मई 2024 को ग्रीन फील्ड फाउंडेशन नानौता सहारनपुर में आयोजित क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
School के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए और पांच स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पुरस्कार जीते। स्कूल के छात्र यश अत्री (63 किग्रा से कम) ने स्वर्ण, प्रशांत (55 किग्रा से कम) ने स्वर्ण, मयंक चौधरी (73 किग्रा से कम) ने स्वर्ण, गोविंद (48 किग्रा से कम) ने स्वर्ण, हार्दिक (58 किग्रा से कम) ने स्वर्ण, अंशू ने स्वर्ण पदक जीता। (58 किग्रा से कम) में स्वर्ण पदक जीता। (51 किग्रा से कम) ने रजत पदक जीता और दक्ष चौधरी (40 किग्रा से कम) ने कांस्य पदक जीतकर अपनी अद्भुत ब्रांडिंग क्षमता दिखाई।
इसमें विद्यालय के छात्र यश अत्री ने ओपन चैलेंज फाइट में भी स्वर्ण पदक जीता। School के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा ,प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीगजेंद्र सिंह यादव एवं उनकी टीम ने छात्रों के जिला स्तरीय ताइक्वाँडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन एवं पदक जीतने पर उन्हें और ताइक्वाँडो प्रशिक्षक मि.नौशाद सैफी को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़ें :-Students को ले जा रही School bus अनियंत्रित होकर पलटी, 10-छात्र घायल