Power cut
Noida. आज महानगर कांग्रेस बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज Noida के अध्यक्ष मुकेश यादव की पहल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Noida में अत्यधिक बिजली कटौती को लेकर Sec 19 सिटी जज कार्यालय पर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि हमारे जनपद में भीषण गर्मी में कई कई घण्टे Power cut हो रही है इस हालत में बच्चे बुजर्गो को कई तरह की दिक्कतें हो जाती है। गौतमबुद्धनगर को नो Power cut जॉन घोषित होने के बावजूद भी Power cut की जा रही है।
वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना ने कहा है कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर छल कर रही है Noida को सम्राट सिटी कहा जाता है लेकिन यहाँ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है कोई जनता की सुनने वाला नही है।पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि Noida को बसाने में किसानो का सबसे बड़ा योगदान है लेकिन भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसानों का शोषण हो रहा है।
डूब क्षेत्र में सैकड़ो परिवार रहते है लेकिन नोएडा जैसे हाईटेक शहर में उन्हें बिना रोशनी के रहना पड़ रहा है।पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा कहा है कि नोएडा में लोग अन्य शहरों से आकर यहाँ अपना रोज़गार कर रहे है लेकिन कई कई घण्टो की Power cut से लोगो का नुकसान होता है भाजपा सरकार के सर में जू तक नही रेंग रही है।अखिल भारतीय काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव लियाकत चौधरी ने कहा है कि हम सब काँग्रेसजन सरकार को जगाने के लिए आये है
जिससे जनता को Power cut से राहत मिल सके और भीषण उमस भरी गर्मी में लोग आराम से रहे सके।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,पूर्व एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना,पूर्व अध्यक्ष शहाबुदीन,प्रदेश्य सदस्य यतेंद्र शर्मा,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग सचिव लियाकत चौधरी,नेता विक्रम चौधरी,नेता दयाशंकर पांडेय,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजकुमार मोनू,महिला नेत्री डॉ सीमा,नेता रामकुमार शर्मा,नेता एसके राणा,आर के प्रथम,नेता सलीम,राहुल यादव,अरुण शर्मा,जावेद सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar