spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाबिजली और low voltage की समस्या से जुझते लोग

बिजली और low voltage की समस्या से जुझते लोग

लोकल फॉल्ट और low voltage की समस्या बढ़ी

Noida:- भीषण गर्मी की तीव्रता में शक्ति का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। इस प्रकार फीडर, ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक लोड डाला जा रहा है। इसके साथ ही पड़ोस में बिजली कटौती और low voltage की भी समस्या है। साथ ही  लोड शेयरिंग के लिए तय काम पूरा न होने के कारण भी बंद होने की आशंका है। इस दौरान खरीदारों को तीव्रता और नमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में लगभग तीस साल पुरानी सत्ता लाइन सीमा पार कर गई है।

low voltage
low voltage

इस वजह से आए दिन लाइन में खराबी और एबीसी केबल, ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायतें मिल रही हैं। आम दिनों में शहर में बिजली की मांग करीब 1600 मेगावाट तक रहती है, जो पिछले एक सप्ताह से 2200 मेगावाट के आसपास बनी हुई है। इस कारण उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में बिजली लाइन की लोडवहन करने की क्षमता करीब 1900 मेगावाट है। मंगलवार को भी कई स्थानों पर बिजली कटौती की शिकायतें स्थानीय कंट्रोल रूम और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के हेल्पलाइन नंबर पर मिली। उपभोक्ताओं ने निगम की आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।

low voltage की समस्या
low voltage की समस्या

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़ें:- गर्मी में Animals को अत्यधिक heat and heat waves से बचाने हेतु Advisory की गई जारी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र