Paramount Golf Forest Society
Greater noida:-Paramount Golf Forest Society के निवासियों के मुद्दों के संबंध में 22 अगस्त से निर्माता के खिलाफ लगातार अंतहीन नकारात्मक निशान आज भी जारी रहा। आपको बता दें कि लगातार झगड़ों के बावजूद भी आम जनता के अंदर होने वाले गैरकानूनी कार्यों और अन्य समस्याओं का अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है. इससे किसानों और सोसायटी निवासियों में आक्रोश है।
वही जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी यूपीएसआइडीसी के आरएम अनिल शर्मा सोसायटी निवासियों को लगातार झूठे आश्वासन दे कर गुमराह कर रहा है।जिससे उनकी भूमिका संदेह के घेरे में है।वही भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के ऐलान के बाद बिल्डर महापंचायत को प्रभावित करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है।इसी के चलते बिल्डर ने अपने साथियो के साथ मिलकर महापंचायत के लिए लगाए गए बैनरों को देर रात
में फाड़ दिया है।इस दौरान चोरी पकड़ी ना जाने के डर से कंट्रोल रुम के सभी सीसीटीवी कैमरों का पावर बैकअप बंद कर दिया गया।जिसकी सूचना थाना प्रभारी सूरजपुर को फोन के द्वारा दी गई।
मौके पर पुलिस ने जांच की तो पाया कि घटना सही में घटित हुई है।एसीपी के आदेश पर बिल्डर शशांक अग्रवाल व मुनीश शर्मा व मेंटेनेंस टीम में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। सोसाइटी निवासी एव यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे हैं कल दिनांक 28 सितंबर को संगठन के साथ बैठकर महापंचायत की रणनीति बनाएंगे।तब तक धरना प्रदर्शन सुचारु रुप से जारी रहेगा।
धरने में सोसायटी निवासी आर पी सिंह,किशोर चतुर्वेदी, जितेन्द्र गंगवार, के पी सिंह, दर्पण रहेजा, भगवंत सिंह, डा प्रवीण भाटी,अरुण शर्मा, ,महेश शर्मा, सुनील रेवू, आशू चौहान, डाॅ नवीन भाटी,विनोद प्रताप, एस बी मौर्या, एके उपाध्यक्ष, जी सी उपाध्यक्ष,जितेंद्र सोलंकी, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रदेश सचिव सोनू खारी, यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश महासचिव संदीप नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष अशीष नागर,जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, प्रदेश संगठन मन्त्री विकास त्यागी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Paramount Golf Forest Society महापंचायत को प्रभावित करने के लिए बिल्डर तरह तरह के हथकंडे अपना रहा