ऑनलाइन वर्कशॉप में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, डॉक्टर अल्पा, डॉक्टर जैमूल,डाक्टर सिधरमु एवम छात्र सलोनी, स्वीटी , दीपिका, निकेतन, इशिका आदि बड़ी सख्या में छात्र उपस्थित रहे
नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी द्वारा लैंगिक समानता पर छात्रों को जागरुक करने के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी द्वारा आमंत्रित विशेष वक्ता नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी एंव निदेशक वनिता भट्ट ने लिंग भेद को समाप्त पर समाज में समानता का अधिकार प्रदान करने के लिए छात्र-छात्राओं में समता की भावना का विकास करने के लिए प्रेरित किया।
लिंग अनुकूलन एवं कार्य योजना निर्माण पर प्रतिभागियों से चर्चा की गई। संस्था की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी ने कहा कि सामाजिक बदलाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।युवा राष्ट्र के भविष्य है। यदि लैंगिक समानता के लिए युवाओं ने कदम बढ़ा दिए तो समाज में लैंगिक भेदभाव की कोई जगह नहीं रहेगी।
संस्था की निदेशक वनिता भट्ट सोपोरी ने कहा कि लैंगिक असमानता में हम तब तक बदलाव नहीं ला सकते जब तक की इसकी शुरुआत खुद से नहीं करें। समाज में बदलाव लाने के लिए युवाओं की सोच में बदलाव लाना जरूरी है।