Omaxe Builder
Authority के बार बार चेतावनी देने के बाद भी अड़ियल रूख अपनाए बिल्डरों पर अब गाज गिरने लगी है. Authority ने बाकायेदार बिल्डरों से जल्द जल्द से पेमेंट करने की चेतावनी दी थी, लेकिन कुछ बिल्डर अथॉरिटी की चेतावनियों को हल्के में ले रहे हैं
बिल्डरों के रवैये से नाराज अथॉरिटी ने अब कड़ी कार्यवाई करनी शुरू कर दी है . इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने Omaxe Builder पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सैक्टर-93बी स्थित 9262 वर्गमीटर भूमि को सील कर दिया है यह कदम बिल्डर द्वारा Authority का बकाया न चुकाने के कारण उठाया गया है.Omaxe Builder पर ₹457.81 करोड़ का बकाया है, जिसे चुकाने के लिए Authority ने पहले भी कई बार नोटिस जारी किए थे लेकिन बिल्डर की ओर से ना तो पैसे चुकाए गये और नाही Authority के नोटिस का कोई जवाब ही दिया गया. जिसके एवज में Authority की ओर से ये एक्शन लिया गया.आपको बता दें कि Noida Authority ने बिल्डर से कई बार अपील की और नोटिस के बावजूद बिल्डर की ओर से भुगतान नहीं किया गया जिसके बाद Authority ने सख्त कदम उठाते हुए यह भूमि सील कर दी.
आपको बता दें कि Omaxe Builder की जो सम्पत्ति सील हुई है वो नोएडा के सैक्टर-93बी में स्थित है.. ये Noida की प्राइम लोकेशन मानी जाती है.Noida Authority ने स्पष्ट कर दिया है, कि यदि बिल्डर ने तय समय सीमा के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, तो प्राधिकरण इस संपत्ति को नीलाम करके अपने बकाया की भरपाई करेगा. वहीं ये कार्रवाई Noida Authority की तरफ से अन्य डिफॉल्टर बिल्डरों के लिए भी एक कड़ा संदेश माना जा रहा है. Authority के अनुसार, वे अपनी नीति के तहत सभी डिफॉल्टर कंपनियों पर इसी तरह की कार्रवाई करेंगे, जो बकाया भुगतान नहीं करती हैं. Noida में रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा Authority की भूमि पर परियोजनाएं चलाने के बावजूद बकाया भुगतान न करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं
जिससे प्राधिकरण को राजस्व की भारी हानि हो रही है. इस स्थिति से निपटने के लिए प्राधिकरण ने सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है और ग्रैंड ओमेक्स बिल्डर पर की गई यह कार्रवाई उसी दिशा में एक बड़ा कदम है…
हालांकि प्राधिकरण ने बाकी के उन बिल्डरों पर कार्यवाई करने का फैसला कर लिया है जो तय समय पर बकाया नहीं चुकाएंगे ...
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Greater Noida स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में Semicon India 2024 का शुभारंभ