Noida Ramlila Committee
श्रीराम मित्र मंडल Noida Ramlila Committee ने आज सेक्टर-62,Noidaके रामलीला मैदान में भूमिपूजन कर श्रीरामलीला मंचन की तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया।
आज से रामलीला की विधिवत तैयारियाँ शुरू हो गईं हैं।इस शुभ अवसर पर श्रीराम मित्र मंडल Noida के चेयरमैन उमशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल,पवन गोयल,मुकेशअग्रवाल,एसएमगुप्ता,मुकेश गोयल,मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता,चक्रपाणि गोयल,मनीष गोयल,गिरिराज,डॉ.एसपीजैन,शांतनु मित्तल,मनीष गुप्ता सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूजा के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मणजी, और हनुमान जी की विशेष पूजा की गई, और इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
श्रीराम मित्र मंडल Noida Ramlila Committee के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया एवं कहा कि इस वर्ष रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक भव्य रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें 55 से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।07 अक्टूबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जायेगी।समिति के चेयरमेन उमाशंकर गर्ग एवं अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद दिया।मंचन के लिए 150 फुट के स्टेज को तीन हिस्सों में विभाजित किया जाएगा,जिसमें पहला हिस्सा जंगल, दूसरा हिस्सा पहाड़ और तीसरा हिस्सा राम दरबार के रूप में सजाया जाएगा।
सभी अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida में एक बार फिर एक छात्रा छेड़खानी का शिकार हुयी