Noida International Airport ने फूड आउटलेट स्थापित करने के लिए टीएफएस के साथ किया समझौता
Noida International Airport (एनआईए) ने जेवर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेस्टोरेंट, कैफेऔर खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण और परिचालन का ठेका HMS Host India को दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एचएमएसहोस्ट इंडिया वैश्विक यात्रा कंपनी एवोल्टा एजी की अनुषंगी कंपनी है। इस कंपनी के 75 देशों के 1,200 स्थानों पर 5,500 बिक्री केंद्र हैं। Noida International Airport ने खान-पान संबंधी दूसरा ठेका दिया है। Noida International Airport, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के तहत एक इकाई है, जो हवाई अड्डे का निर्माण कर रही है।
वाईआईएपीएल स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
इससे पहले, Noida International Airport ने हवाई अड्डे पर एक विश्वस्तरीय लाउंज के साथ-साथ बहु-व्यंजन वाले भोजन और पेय केंद्र स्थापित करने के लिए छह मार्च को टीएफएस(Travel Food Services) के साथ समझौता किया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डे पर इस साल के अंत तक उड़ानों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
Visit Our Social Media Page
YouTube:@noidasamachar
ये भी पढ़ें:- कार्यशाला में स्वास्थ्य-स्वच्छता विभाग के 12 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया