spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida International Airport के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने...

Noida International Airport के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने सम्बधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Noida International Airport

Noida International Airport (जेवर) हेतु पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी) के कार्यो की समीक्षा के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभाकक्ष में एयरपोर्ट एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। सीओओ Noida International Airport किरण जैन द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर होने वाली पहली उडान में आ रही समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया।


जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिए की Noida International Airport के अधिकारियों की समस्याओं का पर्यावरण प्रबंधन समिति के संबंधित अधिकारियों द्वारा शत् प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निराकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होने वाली पहली उड़ान में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।जिलाधिकारी ने सिचांई विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, प्राधिकरण एवं एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुये यह भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए एवं एयरपोर्ट निर्माण कार्यों में यदि किसी भी तरह की परेशानी आती है तो शासन स्तर पर अवगत कराते हुए उसका निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित कराया जायेगा।


इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिला अधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी पी0के0 श्रीवास्तव, सीओओ Noida International Airport किरण जैन, मुख्य परिचालन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:-Noida सिक्का बिल्डर के दफ्तर पर भानू का धरना जारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र