22 जनवरी को पूरा देश महादीपावली मनाने जा रहा है। करीब 500
साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या के अपने घर में विराजमान होंगे। इसी के चलते उत्तर
प्रदेश में जगह-जगह भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। पूरा देश प्रभु श्रीराम की आराधना में लीन होने
वाला है। इस दिन सरकार की तरफ से सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गए हैं। इसके तहत स्कूल,
कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
यूपी में बंद रहेंगे स्कूल
श्रीराम की नगरी अयोध्या में ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है। यहां के लोग सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कल यानी 22 जनवरी, 2024 को बंद रहेंगे। इस बेहद खास अवसर पर पूरे
राज्य में मांस और मदिरा की ब्रिक्री भी नहीं की जाएगी। यूपी में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की
सूचना पहले ही दे दी गई थी।
इन राज्यों में है छुट्टी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में सभी
सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, हरियाणा, राजस्थान, असम, दिल्ली, ओडिशा
और त्रिपुरा में हाफ डे छुट्टी का ऐलान किया गया है। इनमें से ज्यादातर राज्यों में दोपहर के 2.30 बजे
तक स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे।