Noida Authority
Noida स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नौएडा की भागीदारी के अंतर्गत, शहर को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा स्वच्छता रैंकिंग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से नौएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
जैसा कि विदित है, दिनांक 1 जुलाई 2022 से भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु Noida Authority द्वारा लगातार जन-जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियानों का संचालन किया जा रहा है। प्रतिबंध के उल्लंघन पर नियमों के अनुसार आर्थिक दण्ड भी अधिरोपित किया जा रहा है।
एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (जनस्वास्थ्य), श्री इंदु प्रकाश सिंह (जनस्वास्थ्य), एवं श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जनस्वास्थ्य-1) के नेतृत्व में ग्राम निठारी के गली संख्या 4, 5 एवं 6 में एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई। इस अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान के अंतर्गत लगभग 250 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त की गई, जिसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित प्रतिष्ठानों से प्लास्टिक बरामद की गई:
मैसर्स श्री छोटे प्लास्टिक – 150 किग्रा
मैसर्स एस.के. ट्रेडर्स – 75 किग्रा
मैसर्स मुकेश बर्फ डिपो – 25 किग्रा
उक्त प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी गई कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है, और भविष्य में उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।Noida Authority द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि जब भी बाजार जाएं, कपड़े या जूट के थैले साथ लेकर जाएं एवं Noida को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग करें।
महाप्रबंधक (जनस्वास्थ्य) द्वारा यह भी आग्रह किया गया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियानों में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यदि किसी क्षेत्र अथवा बाजार में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग होता दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत प्राधिकरण को दें।
इस अवसर पर श्री जगपाल सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक (जनस्वास्थ्य-1), एवं मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्य भी उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh